जनमत एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग आज 17 नवंबर को शुरू हो चुकी है। सभी 230 सीटों के लिए आज मतदान डाले जा रहे हैं। दोपहर एक बजे तक 45.40 प्रतिशत मतदान किया जा चुका है। वोटिंग के बाद अब लोगों को रिजल्ट का इंतजार है। बता दें कि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी यानी 3 दिसंबर को ये साफ हो जाएगा कि इस बार मध्यप्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है।
उधर चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने को उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इसी क्रम में जनपद बदायूं के उसावां निवासी होमगार्ड ओमपाल सिंह मध्यप्रदेश के गुना जनपद में ड्यूटी पर तैनात हैं। 30 विधानसभा छ्चोड़ के बूथ संख्या 268 पर बूथ ड्यूटी करते हुए होमगार्ड ओमपाल सिंह ने दिव्यांगजनों को सहारा दे देकर और व्हील चेयर पर बैठाकर वोट डलवाए। दिव्यांगजनों का सहारा बनने पर उन्होंने होमगार्ड ओमपाल की प्रशंसा की। वहीं मध्यप्रदेश में चुनावी ड्यूटी के लिए तैनात होमगार्ड ओमपाल के इस कार्य को देखकर खासी प्रशंसा हो रही है।
