मध्य प्रदेश चुनाव: मतदान का समय खत्म, जबलपुर-भिंड में छिड़ा खूनी संघर्ष, शाम 5 बजे तक 71 फीसदी मतदान

राजनीति

भोपाल जनमत। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान का वक्त खत्म हो गया है। प्रदेश में शाम पांच बजे तक 71.16 फीसदी मतदान हुआ। इस मतदान के बीच मुरैना में गोली चली है। इस गोलीबारी में एक शख्स घायल हो गया। वहीं दूसरी ओर, जबलपुर में दो राजनीतिक दलों में जबरदस्त टकराव की खबर है। जबलपुर की पूर्व विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओ में संघर्ष हुआ। इस दौरान जमकर फायरिंग भी हुई। यहां कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हवाई फायरिंग की है। कार्यकर्ताओं ने पहले भान तलैया में, फिर बाई का बगीचा क्षेत्र में चलाई गोलियां और बम फेंके। इस उपद्रव में एक पुलिस कर्मी सहित भाजपा प्रत्याशी अंचल सोनकर के साथी घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
दूसरी ओर, मतदान का वक्त खत्म होने से पहले भिंड में खूनी संघर्ष हुआ है। यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की जमकर मारपीट की है। इस मारपीट में कांग्रेस का एक कार्यकर्ता घायल हुआ है। कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी जिला अस्पताल में कार्यकर्ता का हाल-चाल जानने पहुंचे हैं। दूसरी तरफ, छतरपुर में बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया सहित 20 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है। उन पर हत्या के प्रयास और हत्या की धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पटेरिया राजनगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं। मतदान से पहले की रात बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ। आरोप है कि इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी गई। इससे उसकी मौत हो गई। आरोपियों के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह ने मामला दर्ज कराया है।
आपको बता दें, मध्य प्रदेश में दोपहर एक बजे तक 45.40% मतदान हुआ. भोपाल में 32.83%, इंदौर में 37.42%, जबलपुर में 40.25%, ग्वालियर में 36.33%, छिंदवाड़ा में 48.80%, नीमच में 53.51%, हरदा में 44.86%, आगर मालवा में 52.73%, शहडोल में 45.61%, शाजापुर में 54.24%, बालाघाट में 51%, खरगोन में 49.03%, उमरिया में 49.30%, बुरहानपुर में 44.61%, रतलाम में 52.44%, अनूपपुर में 48.67%, मंदसौर में 49.03%, श्योपुर में 50.30%, झाबुआ में 48.27%, नर्मदापुरम 47.54%, मंडला में 44.86%, बैतूल में 46.60% मतदान हुआ।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 28.10 फीसदी वोटिंग हुई है। प्रदेश में भोपाल में 19.30 फीसदी, इंदौर में 21.83 फीसदी, जबलपुर में 25.94 फीसदी, ग्वालियर में 22.44 फीसदी, छिंदवाड़ा में 25.74 फीसदी, श्योपुर में 11 बजे तक 33 प्रतिशत सतना में 28.20 फीसदी, निवाड़ी में 29.10 फीसदी, नर्मदापुरम में 33.45 प्रतिशत, आगर मालवा में 32.39 प्रतिशत, रीवा में 12.25%, देवास जिले में 32.10 प्रतिशत, टीकमगढ़ में 18.67%, खरगोन में 30.83%, बैतूल में 29.22%, बालाघाट में 32.64 फीसदी, झाबुआ में 30 प्रतिशत, हरदा में 11 बजे तक 29.33% मतदान हुआ। शहडोल में 22.94 %, धार में 11 बजे तक27.18 % मतदान हुआ. शाजापुर जिले में 11 बजे तक 34.52 फीसदी और नीमच जिले में 34.75 % मतदान हुआ।
सुबह 9 बजे तक प्रदेश में 10.39 फीसदी मतदान हुआ। सुबह 9 बजे तक भोपाल में 8 फीसदी, आगर मालवा में 15.38%, धार में 12.03%, खरगोन में 14.57%, बुरहानपुर में 11.064%, निवाड़ी में 11.79 फीसदी, सतना में 12, हरदा में 14.08%, छिंदवाड़ा में 14% वोटिंग हुई. श्योपुर में सुबह 9 बजे तक 9 प्रतिशत, मंदसौर जिले में 9 बजे तक 13.53% मतदान हुआ।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 28.10 फीसदी वोटिंग हुई है। प्रदेश में भोपाल में 19.30 फीसदी, इंदौर में 21.83 फीसदी, जबलपुर में 25.94 फीसदी, ग्वालियर में 22.44 फीसदी, छिंदवाड़ा में 25.74 फीसदी, श्योपुर में 11 बजे तक 33 प्रतिशत सतना में 28.20 फीसदी, निवाड़ी में 29.10 फीसदी, नर्मदापुरम में 33.45 प्रतिशत, आगर मालवा में 32.39 प्रतिशत, रीवा में 12.25%, देवास जिले में 32.10 प्रतिशत, टीकमगढ़ में 18.67%, खरगोन में 30.83%, बैतूल में 29.22%, बालाघाट में 32.64 फीसदी, झाबुआ में 30 प्रतिशत, हरदा में 11 बजे तक 29.33% मतदान हुआ। शहडोल में 22.94 %, धार में 11 बजे तक 27.18 % मतदान हुआ। शाजापुर जिले में 11 बजे तक 34.52 फीसदी और नीमच जिले में 34.75 % मतदान हुआ।
इस चुनाव के बीच इंदौर के महू में मतदान के दौरान ग्राम मांगिल्या में विवाद‌। यहां कुछ लोगों के बीच तलवारें चलने की खबर है। इस विवाद में दोनों पक्ष से लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए शासकीय मध्यभारत अस्पताल लाया गया है। इस संघर्ष में भाजपा के सरपंच प्रतिनिधि और एक अन्य शख्स घायल हो गया है। जानकारी के मुताबिक, इस संघर्ष में निर्दलीय प्रत्याशी अंतरसिंह दरबार का नाम सामने आ रहा है। एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी के मुताबिक यहां दो पक्षों में विवाद हुआ। दोनों पक्ष अलग-अलग राजनीतिक पार्टी के समर्थक हैं। एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच चल रही है।
दूसरी ओर, मुरैना के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के मिरघान गांव में फिर विवाद हो गया। यहां मतदान कर वापस जा रहे युवक को कुछ लोगों को लाठी डंडों से पीटा। लोगों ने पथराव कर दो लोगों को घायल कर दिया। घायल युवक ने आरोप लगाया कि आरोपी उसे मतदान से रोक रहे थे। बता दें, यह विधानसभा सीट केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की विधानसभा सीट है। भिंड की मेंहगांव विधानसभा के मानगढ़ गांव में ग्रामीणों ने कांग्रेसियों के साथ मिलकर भाजपा प्रत्याशी पर पथराव कर दिया। लोगों ने उनकी गाड़ी फोड़ दी है। इस मामले को लेकर भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला गोरमी थाना पहुंच गए हैं। बता दें, प्रदेश में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। हालांकि, नक्सल प्रभावित मंडला, बालाघाट और डिंडौरी में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। प्रदेश भर में 64626 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव आयोग ने मतदान खत्म होने तक प्रदेश में एक एयर एंबुलेंस और दो हेलिकॉप्टर तैनात किए हैं। चुनाव आयोग ने प्रदेश में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए व्यापक व्यवस्था की है। प्रदेश भर में बनाए गए 64,626 मतदान केंद्रों के लिए मतदान तैनात हैं।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *