बदायूॅं जनमत। ठंड के बढ़ते प्रभाव में खेत में फसल रखाना किसान के लिए पहले ही किसी चुनौती से कम नहीं होता, ऊपर से आवारा गौवंशों के झुण्ड किसानों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने उन्हें नगर पंचायत की गौशाला में बंद करने की मांग की तो ईओ ने कहा कि गौशाला में जगह नहीं है, आप जिलाधिकारी से अस्थाई गौशाला बनवाने की मांग करें।
मामला तहसील दातागंज के कस्बा उसहैत का है। आज सोमवार को दर्जनों किसान नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे। उन्होंने ईओ संदीप चंद्रा से आवारा पशुओं को लेकर बात की, किसानों का कहना था कि आवारा पशुओं से रात भर फसल रखाना सिरदर्द बना हुआ है। आप उन्हें नगर पंचायत की कान्हा गौशाला में बंद कराएं। इस पर ईओ ने अपना दामन झाड़ते हुए किसानों को सलाह दी कि गौशाला में जगह नहीं है। आप लोग जिलाधिकारी से अस्थाई गौशाला बनवाने की मांग करें।
इस पर किसानों ने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर उसहैत में अस्थाई गौशाला बनवाने की मांग की है। मांग करने वालों में रामनिवास, डालचंद, सलमान, शाहनवाज, पप्पू, बब्लू, बाबू, कृपाल, मुकेश, सुभाष, नसीरुद्दीन, मैसर, पंकज, महबूब, अतीक आदि थे।
यहां बता दें कि जिलाधिकारी मनोज कुमार द्वारा 31 दिसंबर तक आवारा पशुओं को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके बावजूद उसहैत नगर व क्षेत्र में कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है।