बदायूॅं जनमत। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों की शपथ दिलाई गई। साथ ही सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें परिवहन विभाग की ओर से नियुक्त प्रशिक्षक जगदीश चंद्र सागर ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
उन्होंने सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा कार चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग बिल्कुल ना करें, ट्रैफिक लाइट व सिग्नल का पालन करें, शराब पीकर तथा अन्य किसी भी प्रकार का नशा करने के बाद वाहन बिल्कुल न चलाएं।
अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने वाहन चालकों से गति सीमा का ध्यान रखने का आह्वान किया। डॉ हुकुम सिंह ने कहा कि वाहन चालकों को सड़क पर पैदल चलने वाले लोग की सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने पैदल यात्रा करने वाले लोगों से भी सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण नियमों को प्रचारित प्रसारित करने के लिए छात्र छात्राओं से अपील किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रेमचंद चौधरी ने किया। उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है इसलिए अपनी व दूसरों की सुरक्षा के लिए सड़क सुरक्षा के नियमों को अपनाते हुए जन जागरूकता उत्पन्न करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
इस अवसर पर डॉ राकेश कुमार जयसवाल, डॉ सरिता यादव, डॉ नीरज कुमार, डॉ दिलीप वर्मा, इसराक अहमद, आर्यन गुप्ता, शिवांगी कश्यप, अजय सिंह आदि ने सहयोग किया।