केशरी सिंह डिग्री कालेज में रंगोली और दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन

शिक्षा

बदायूॅं जनमत। केशरी सिंह डिग्री कॉलेज टिकरी (उसहैत) में दीपावली के उपलक्ष्य में रंगोली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक सहभागिता की, साथ ही साथ दीप सजाओ में भी प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर कालेज प्रबंधक ऋषिपाल सिंह ने विधार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि दीपावली का त्यौहार अच्छाई की बुराइयों पर विजय के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। प्राचार्य मुकेश चन्द्र ने कहा कि हम सभी को आर्टिफिशियल वस्तुओं का उपयोग नहीं करना चाहिए। बल्कि मिट्टी के बने दीपको का ही प्रयोग करना है। प्रवक्ता मोहम्मद नाजिम ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का मानसिक, बौद्धिक विकास के साथ छुपी हुई प्रतिभा को विकसित करने का मंच कालेज स्तर पर ही होता है।
प्रतियोगिता में मिसवा शान एवं बीएससी ग्रुप ने प्रथम स्थान, मानसी नीति एवं रोशनी, पिंकी ग्रुप ने द्वितीय स्थान, संजीवनी एवं अरबाज ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजयी प्राप्त करने वाले विधार्थियों को प्रबंधक द्वारा पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रो. सुरेन्द्र पाल सिंह, मखलूस अली, चरन सिंह, राशिद अली, पूजा पाण्डेय एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *