बदायूॅं जनमत। विद्युत उपकेंद्र इस्लामनगर पर कार्यरत संविदा कर्मी अल्हामैहर लाभारी फीडर पर लाइन अनुरक्षण का कार्य करते समय ग्राम जरैंडा के पास हाईटेंशन लाइन से झुलस कर खंबे पर लटक गया। वहीं ग्राम जरैंडा के ग्रामीणों द्वारा विद्युत उपकेंद्र इस्लामनगर पर फोन द्वारा सूचना देकर लाइन बंद कराई। वहीं ग्रामीणों ने विद्युत संविदा कर्मचारी को आन फानन में खंबे से नीचे उतार कर स्थानीय चिकित्सकों के यहां इलाज हेतु ले गए। स्थानीय चिकित्सकों ने संविदा कर्मी की हालत गंभीर देखते हुए मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया है। संविदा कर्मचारियों का कहना है कि यह घटना लाइन क्रॉसिंग एवं सुरक्षा उपकरण के अभाव में हुई है।
उक्त घटना से संविदा कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ठाकुर धीरेंद्र कुमार सिंह ने अधीक्षण अभियंता से बात कर इलाज की उचित व्यवस्था करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि लगातार मांग करने के बावजूद भी विभागीय अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जा रहे हैं। सुरक्षा उपकरण के अभाव में कर्मचारियों के साथ आए दिन घटनाएं घट रही हैं और कर्मचारी अपंग होते जा रहे हैं।