बदायूं में खेतों पर काम कर रहे किसानों ने देखा तेंदुआ, तीन दिन से क्षेत्र में दहशत का माहौल

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। जिले में तीसरे दिन खेतों में काम कर रहे किसानों ने तेंदुआ देख जाने का दावा किया है। मंगलवार को खेत पर काम कर रहे लोगों ने जैसे ही तेंदुआ देखा तो चिल्लाकर गांव की ओर दौड़ पड़े। इसके बाद गांव से तमाम लोग लाठी-डंडे लेकर पहुंचे। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को भी सूचना दी। सूचना के बाद रेंजर एके त्यागी भी टीम के साथ गांव पहुंचे और कांबिंग की लेकिन तेंदुए के संबंध में कोई सुराग नहीं लग सका।
बिल्सी क्षेत्र में मंगलवार को तीसरे दिन भी ग्रामीणों ने तेंदुआ देखे जाने का दावा किया। इससे पहले दिन शनिवार को खेड़ा पूर्वी गांव के लोगों ने ईख के खेत में तेंदुए के बछड़े का मार डालने की सूचना वन विभाग की टीम को दी थी। इसके बाद रविवार रात पड़ोसी चंदऊ ग्राम के लोगों ने तेंदुआ देखे जाने का दावा किया और वीडियो बनाकर वायरल की थी।
अब मंगलवार सुबह गांव बेहटा जबी के ग्रामीणों ने तेंदुआ देखे जाने का दावा कर वन विभाग की मुश्किलें बढ़ा दीं। ग्रामीणों का आरोप है कि तीन दिन से तेंदुआ चहलकदमी कर रहा है लेकिन वन विभाग की टीम को उसका सुराग नहीं लग सका है। ऐसे में वे काफी दहशत में हैं और खेतों की ओर नहीं जा पा रहे हैं। उनके कृषि कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
इस संबंध में सहसवान रेंज के रेंजर एके त्यागी का कहना है कि टीम लगातार गश्त कर रही है। टीम को अब तक तेंदुआ दिखाई नहीं दिया है। टीम लगातार कांबिंग कर रही है। उधर ग्रामीणों के तेंदुआ देखे जाने का दावा करने के बाद वन विभाग की टीम ने पदचिह्नों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे थे। जिसकी रिपोर्ट अब तक नहीं आ सकी है।

खेतों में कांबिंग करती हुई वन विभाग की टीम: जनमत एक्सप्रेस ‌‌‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *