राजकीय महाविद्यालय में बीएससी और बीकॉम के 217 विद्यार्थियों को मिला स्मार्ट फोन

शिक्षा

बदायूॅं जनमत। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत स्मार्ट फोन वितरण समारोह के दूसरे दिन बीएससी और बीकॉम पंचम सेमेस्टर के कुल 217 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन प्रदान गया।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि स्नातक पंचम सेमेस्टर के संस्थागत छात्र छात्राओं के लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कुल 556 स्मार्ट फोन प्राप्त हुए थे। जिसमे कल बीए के 339 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन दिए गये थे। आज दूसरे दिन बीएससी के 117 और बीकॉम के 95 छात्र छात्राओं को प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता तथा महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा स्मार्ट फोन वितरित किए गए।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त स्मार्ट फोन को वितरित करने के बाद प्राचार्या डॉ श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में स्मार्टफोन प्रत्येक व्यक्ति का के लिए एक आवश्यक आवश्यकता बन चुकी है। खासतौर से अध्ययन अध्यापन के क्षेत्र में इसकी उपयोगिता को नकारा नहीं जा सकता। डॉ गुप्ता ने कहा कि युवा वर्ग इसका दुरुपयोग भी करता है, किंतु मुझे पूर्ण विश्वास है कि छात्र-छात्राएं बहुत ही समझदारी के साथ सकारात्मक रूप ज्ञानवर्धन के लिए इसका उपयोग करेंगे।
वितरण कार्यक्रम में प्रत्येक लाभार्थी का स्मार्टफोन प्राप्त करते हुए उसकी फोटोग्राफी कर उत्तर प्रदेश सरकार के डीजी शक्ति पोर्टल पर अपलोड किया गया। इस कार्य को सकुशल संपन्न कराने में डॉ नीरज कुमार, डॉ गौरव सिंह, डॉ दिलीप वर्मा, डॉ सरिता यादव, डॉ सारिका शर्मा, डॉ संजय कुमार, गौरव पाली आदि ने सहयोग प्रदान किया।         

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *