यूपी जनमत। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद सीट पर कन्फ्यूजन खत्म हो गई है। इस सीट पर आजम खान खेमे की रुचि वीरा ही उम्मीदवार होंगी। समाजवादी पार्टी ने इस सीट से एसटी हसन को उम्मीदवार बनाया था और उन्होंने अपना नामांकन भी दाखिल कर लिया था। अब अंदरूनी कलह के चलते उन्हें अपना पांव पीछे छींचना पड़ा। उन्होंने ऐलान कर दिया है कि वह अपना नामांकन वापस लेंगे।
वहीं एसटी हसन ने कहा कि वह अब समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नहीं होंगे। वह अपना पर्चा वापस लेंगे। माना जा रहा है कि आजम खान के कड़े विरोध के बाद सपा को अपना फैसला बदलना पड़ा। एसटी हसन ने कहा कि जब एक बार टिकट दे चुके थे तो कोई कारण तो नहीं था। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ही बेहतर बता पाएंगे कि टिकट क्यों काटा गया है। सपा नेता ने कहा कि अखिलेश पार्टी के नेता हैं, जिसको चाहें लड़ाएं, जिसको चहें ना लड़ाएं।
एसटी हसन ने कहा, “टिकट होना या ना होना वो एसटी हसन की शख्सियत को खत्म नहीं कर सकता – जो आइडियोलॉजी हमारी है, जो आइडियोलॉजी मुलायम सिंह यादव की थी और जो आइडियोलॉजी अखिलेश यादव की है हम उसी के साथ हैं.” उन्होंने कहा, “मैं मुस्लिम वर्ग से आता हूं। हिन्दुस्तान की तारीख में मुसलमान 70 सालों में सबसे ज्यादा दुखी है। उन्होंने (अखिलेश) ने ही मुझे पार्लियामेंट भेजा था। जाहिर है जो इंसाफ की बात होगी वही तो मैं करुंगा.”
