बदायूॅं जनमत। आज बुधवार को ककराला स्थित दरगाह शाह शुजाअत अली मियां पर शाह सकलैन अकेडमी के कार्यालय पर (68वें) उर्स ए शाह शुजाअत के संबंध में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता अल्हाज मुंतखब मियां नूर साहब की अध्यक्षता में की गई।
मशहूर ओ मारूफ किबला हजरत शाह शराफ़त अली मियां हुज़ूर रह०अ० के फरजंद व पीरो मुरशिद आश्शाह मुहम्मद सकलैन मियां हुज़ूर रह०अ० के वालिद ए गिरामी सूफी ए व सफा हजरत शाह शुजाअत अली मियां रह०अ० के 68वें उर्स ए पाक का आगाज़ कल बरोज़ जुमेरत 18 अप्रैल को बाद नमाज़ ए जुहर ज्यारत शरीफ ककराला से जुलूस ए परचम कुशाई से होगा। बाद नमाज़ ए इशा नात ओ मनकबत की महफिल और उलेमा इकराम की तकरीर होगी।
अगले दिन 19 अप्रेल बरोज़ जुमा को सुबह 11 बजे कुल शरीफ की फातह होगी, कुल की रस्म सज्जादानशीन हुज़ूर अल्हाज गाज़ी मियां सकलैनी उल कादरी फरमाएंगे। उर्स ए शाह शुजाअत में हर साल देश विदेश के ज़ायरीन बड़ी तादाद में शिरकत करते हैं और मज़ार शरीफ़ पर अपनी मन्नतों की चादर पोशी करते हैं, और खूब फ़ैज़ पाते हैं। इस साल भी उर्स ए पाक में हिंदुस्तान के ज़्यादातर प्रदेशों जैसे- महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश, तेलांगना, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजिस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश आदि से ज़ायरीन बहुत बड़ी तादाद में उर्स में शिरकत करेंगे। दो दिवसीय उर्स की तमाम तकरीबात सज्जादा नशीन हज़रत अल्हाज गाज़ी मियां हुज़ूर की सरपरस्ती में दरगाह शरीफ़ पर अदा की जाएंगी।
उर्स में जायरीन की भीड़ के मद्देनजर और कार्यक्रमों में बेहतर व्यवस्था बनाने में अल्हाज मुंतखब मियां सकलैनी की क़यादत में एक उर्स इंतजामिया कमेटी बनाई गई है। जिसमें महफूज़ अहमद, मुर्तुजा सकलैनी, फैजयाब सकलैनी, गुलाम गौस सकलैनी, इंतिखाब अहमद, मुंतासिब खान, मुनीफ सकलैनी, मुस्तिजाब सकलैनी, असदक़ सकलैनी आदि लोग व्यवस्था बनाने व हर तरह की देख-रेख में अपनी जिम्मेदारियां अदा कर रहे हैं। इसके अलावा हज़रत शाह सकलैन अकेडमी यूनिट ककराला के सभी ज़िम्मेदारान जैसे- हाफ़िज़ कारी कैस सकलैनी, हाफ़िज़ आमिल सकलैनी, हाफ़िज़ अयाज़ सकलैनी, हाफ़िज़ सरफराज, तौसीफ सकलैनी, जिम्मी सकलैनी, चाहत सकलैनी, कमाल सकलैनी आदि ने उर्स की व्यवस्था में अपना विशेष योगदान दे रही है।
हज़रत शाह सकलैन अकेडमी ऑफ इंडिया की जानिब से हिंदुस्तान समस्त शाखाओं मुंबई, सूरत, मालेगांव, भोपाल, झांसी, दिल्ली, उतराखंड की रूदपुर, काशीपुर, गदरपुर, और बरेली, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, आदि अकेडमी यूनिटों की तरफ़ से उर्स में दो दिन जायरीन के लिए बड़े पैमाने पर पानी, शरबत, चाय आदि की सबीलाें का उम्दा प्रबंध रहेगा।
पुलिस प्रशासन का रहेगा विशेष सहयोग
उर्स इंतजामिया कमेटी ने उर्स के संबंध में जिले के आला अधिकारियों से मिलकर उर्स में बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने के मांग की और दो दिवसीय उर्स को बेहतर व्यवस्था के साथ संपन्न कराने में जिला पुलिस-प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है। उर्स स्थल व आस-पास के मुख्य मार्गो पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग और यातायात आदि की बेहतर व्यवस्था प्रबंध की गई है। आला अधिकारियों ने उर्स स्थल पर साफ़ सफ़ाई, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, मोबाइल टॉयलेट, विद्युत आपूर्ति आदि व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया है। उर्स में बाहरी मेहमानों के लिए ठहराने के लिए आप-पास के स्कूलों में उम्दा व्यवस्था की गई है।
प्रेसवार्ता में दरगाह प्रवक्ता हमज़ा सकलैनी, मुंतासिब सकलैनी, मुनीफ सकलैनी, हाफ़िज़ गुलाम गौस, हाफ़िज़ आमिल सकलैनी, कारी कैस सकलैनी, तौसीफ सकलैनी, फ़राज़ सकलैनी, चाहत सकलैनी आदि मौजूद रहे।