बदायूँ जनमत। ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में ‘मदर्स डे’ अत्यंत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस भावपूर्ण अवसर पर बच्चों ने अपने-अपने ढंग से माँ के प्रति प्रेम को अभिव्यक्त किया। जहाँ एक ओर कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों ने अत्यंत ही मनमोहक व कलात्मक ढंग से माँ के लिए कार्ड बनाए, वहीं दूसरी ओर कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों ने ‘माँ के नाम पत्र’ के माध्यम से दिल को छू जाने वाले भावों की अभिव्यक्ति की। इतना ही नहीं उन्होंने काव्यपाठ व भाषण द्वारा भी अपनी जन्मदात्री व ममता से परिपूर्ण माँ के प्रति प्रेम व्यक्त किया।
इस अविस्मरणीय दिवस के अवसर पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए माँ के त्याग व वात्सल्य, से अवगत कराया एवं सदैव माता-पिता की आज्ञा पालन और आदर-सम्मान के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता एवं श्वेता मेंहदीरत्ता ने भी इस अविस्मरणीय पल की यादों को दुहराते हुए जीवन में माँ की महत्ता से अवगत कराया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने बताया कि माँ ही वो प्रथम शिक्षिका होती है। जो हमें सद्मार्ग पर चलाते हुए प्रत्येक कठिनाई से बचाती है एवं हमारी खुशी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए तत्पर रहती है। उन्होनें बच्चों को अपने जीवन में माता-पिता को सम्मानीय स्थान देने व उनके मार्ग-दर्शन का अनुकरण करने के लिए प्रेरित किया। ये सभी कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर अंजला सोनी, मृणाल सक्सेना, सुषमा वर्मा आदि के दिशा निर्देशन में आयोजित किए गए।