बदायूॅं जनमत। शनिवार को न्यू होप्स पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल ककराला में मदर्स डे (MOTHER’S DAY) मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा ‘माँ’ को समर्पित एक कार्य शाला का आयोजन कराया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। कार्य शाला में प्रत्येक कक्षा के छात्रों ने अपनी क्षमता एवं अपनी का भाग्यताओ को कला कृतिया एवं क्राफ्ट कार्ड सम्मिलत थे। बच्चों द्वारा माँ के लिए (कार्ड, क्राउन, हैंडबैग, पेंटिंग ,फ्लावर बुके, हस्त छाप फ्लावर मेडल) आकर्षण का केंद्र बने। सीनियर कक्षाओं द्वारा रंगोली एवं बोर्ड डेकोरेशन कर पूरी कार्यशाला में चार चाँद लग गए।
इस अवसर पर स्कूल एमडी अयान ख़ान ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए बच्चों को जीवन में माँ की भूमिका को समझाया।
“माँ की दुआएँ मेरी मुसीबतों से टकराती हैं
ज़माने की हर बला माँ के काले टीके से घबराती है”।
इन शब्दों के साथ उन्होंने सभी के हृदय को मात् प्रेम से ओत-प्रोत कर दिया। इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं के साथ समस्त स्टाफ़ एवं विद्यालय सहयोगी बड़ी उत्सुकता के साथ शामिल हुए।