ब्लूमिंगडेल स्कूल में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता: बच्चों ने अपनी प्रतिभा व रूचि का प्रदर्शन किया

खेल

बदायूँ जनमत। ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में ‘दो दिवसीय’ अन्तर्सदनीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके तहत सभी सदन (ब्लू, ग्रीन, रेड एवं यलो) के विद्यार्थियों हेतु हेण्डबॉल, पॉवरप्वाइन्ट प्रेजेन्टेशन, शतरंज, सुलेखन आदि स्पर्द्धाएं आयोजित की गई। इन सभी प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपनी अन्तर्निहित प्रतिभा व रूचि का प्रदर्शन किया। सभी प्रतियोगियों ने अपनी रूचि के अनुरूप खेल स्पर्द्धा में भाग लेते हुए अत्याधिक उत्साह व जोश से सराहनीय प्रदर्शन किया एवं अपने-अपने प्रतिद्वंद्वी से लोहा मनवाया। जहाँ एक ओर बच्चों ने हेण्डबॉल में अपनी खेल प्रतिभा का प्रस्तुतिकरण किया वही दूसरी ओर अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए शतरंज में शानदार प्रदर्शन किया, इतना ही नहीं बल्कि पॉवरप्वाइन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से अपने-अपने विषय पर अपनी वैचारिक क्षमता की सराहनीय अभिव्यक्ति की। इसके अतिरिक्त सुलेखन प्रतियोगिता में बच्चों ने बड़े ही सौन्दर्यात्मक ढंग व मनमोहक तरीके से सहभागिता करते हुए लेखन कार्य किया।
यह प्रतियोगिताएं कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों हेतु आयोजित की गई। इस श्रृंखला में कक्षा 9 व 10 के बालिका वर्ग ने हेण्डबॉल में ‘ब्लू हाउस’ ने प्रथम एवं ‘यलो हाउस’ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं बालक वर्ग में ‘ग्रीन हाउस’ प्रथम एवं ‘ब्लू हाउस’ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार से कक्षा 11 एवं 12 के बालिका वर्ग में ‘रेड हाउस’ ने प्रथम एवं ‘ग्रीन हाउस’ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, इसी श्रृंखला में बालक वर्ग में ‘ब्लू हाउस’ प्रथम व ‘यलो हाउस’ द्वितीय स्थान पर रहा। पॉवरप्वाइन्ट प्रेजेन्टेशन में जूनियर वर्ग में ‘ब्लू हाउस’ प्रथम, ‘रेड हाउस’ द्वितीय एवं ‘ग्रीन हाउस’ तृतीय स्थान पर रहा और कक्षा 11 व 12 में ‘यलो हाउस’ प्रथम व ‘ग्रीन हाउस’ द्वितीय एवं ‘रेड हाउस’ तृतीया स्थान पर रहा। सुलेख प्रतियोगिता में कक्षा 9 व 10 में ‘रेड हाउस’ प्रथम, ‘ग्रीन हाउस’ द्वितीय, कक्षा 11 व 12 में ‘यलो हाउस’ प्रथम एवं ‘रेड हाउस’ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी श्रृंखला में कक्षा 9 व 10 में ‘ब्लू हाउस’ के खिलाड़ियों ने शतरंज में प्रथम तथा ‘ग्रीन हाउस’ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, कक्षा 11 व 12 में ‘ग्रीन हाउस’ प्रथम व ‘रेड हाउस’ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए स्कूल प्रबंधन व प्रधानाचार्य महोदय ने यूँ ही आगे बढ़ते रहने के लिए आशीर्वचन दिए।
इस सुअवसर पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में निहित प्रतिभा व रूचि को उकेरते हुए उनको तराशना एवं उन्हें उनके लक्ष्य की ओर अग्रसर करना है। स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता एवं श्वेता मेंहदीरत्ता ने सक्रिय रूप से उपस्थित रहकर सभी के मनोबल को बढ़ाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री संजीव सिंह राठौर ने प्रतियोगी विद्यार्थियों को सम्बोधित कर एवं उनका उत्साहवर्धन करते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
इस अवस्मिरणीय अवसर पर सभी प्रतियोगिताए कोओडिनेटर अंजला सोनी के निर्देशन में एवं सभी सदन के इंचार्ज कमलेश्वर, तेजेन्द्र सोलंकी, शाहजेब आलम, राहुल कुमार गुप्ता, राहुल माहेश्वरी, शशांक गुप्ता, गौरव गुप्ता, सूरज सक्सेना, दीक्षा शर्मा, रूबीना नसीर, प्रतिमा मिश्रा, तरंग रस्तोगी एवं समस्त विद्यालय परिवार की देखरेख में हुआ।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *