बदायूँ जनमत। ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में कक्षा-3 के लिए ‘रेन शॉवर’ पार्टी का आयोजन किया गया। जिसके तहत बच्चों ने संगीत पर थिरकते हुए इस पार्टी का लुत्फ उठाया। इतना ही नहीं उन्होंने सामूहिक रूप से खूब मस्ती की एवं अपने-अपने घर से लाए हुए पौष्टिक व्यंजन का एक-दूसरे के साथ स्वाद भी लिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने और भी अनेक प्रकार से मौज-मस्ती की।
इस मौके पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सामाजिकता एवं एकता की भावना का विकास करना है, जो केवल स्कूल स्तर पर ही संभव है। इस अवसर पर स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता ने भी बच्चों की इस मौज-मस्ती का भरपूर सहयोग किया।
प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने बताया कि छोटे बच्चे कोरी स्लेट के समान होते हैं। उनके मानस पटल पर हम जो लिखना चाहते है, जो सिखाना चाहते हैं वो अत्यंत सहज होता है। इसलिए विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। ये कार्यक्रम कोर्डिनेटर मृणाल सक्सेना एवं कक्षा-3 की समस्त शिक्षिकाओं की देखरेख में हुआ।