बदायूॅं जनमत। उसहैत क्षेत्र में गंगा का पहनावा करने पहुंचे ग्रामीणों में से सात लोग गंगा नदी में डूब गए। इनमें छह लोगों को बचा लिया, जबकि एक युवक की डूबने से मौत हो गई। वहीं कछला घाट पर भी एक युवक डूबा है, जिसका पता नहीं चला है।
उसहैत थाना क्षेत्र के गांव मुबारकपुर निवासी कुंवरपाल का परिवार शुक्रवार सुबह करीब दस बजे भकरी घाट पर गंगा का पहनावा करने पहुंचा था। बताते हैं कि परिवार के सभी लोग गंगा स्नान कर रहे थे। इसी दौरान गजेंद्र (20) पुत्र श्रीपाल, कुसुम लता (45) पत्नी सत्यपाल, अर्जुन (15) पुत्र रक्षपाल, कुंवरपाल (40) पुत्र धनपाल, उनकी पत्नी सुनीता (40), बेटा महेश (19) और रघुवर दयाल (65) एक-एक करके गंगा के गहराव में डूबने लगे। यह देखकर गंगा घाट पर मौजूद लोगों में खलबली मच गई। जो लोग तैरना जानते थे। वह भागकर आ गए और सभी लोगों को बचाने में जुट गए। गोताखोर भी आ गए। इससे छह लोगों बचा लिया गया है लेकिन महेश (18) पुत्र कुंवरपाल प्रजापति का कुछ पता नहीं चला। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे गंगा से बाहर निकाला जा सका लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
उधर कछला गंगा घाट पर स्नान करने आए एटा जिले के निधौली थाना क्षेत्र के गांव अहीरमई निवासी धीरज (20) पुत्र श्रीनिवास तेज बहाव में बह गया। अभी उसका कुछ पता नहीं चला है। पुलिस उसकी तलाश करा रही है।
आज महेश की शादी पक्की होनी थी…
गंगा में डूबे युवक महेश के परिजन आज शुक्रवार दोपहर को दातागंज के गांव चगांसी में उसकी शादी के लिए रिश्ता पक्का करने जाने वाले थे। सुबह दस बजे के करीब यह हादसा हो गया।