बदायूॅं जनमत। क़ुरआन ए हक़ीम की गुस्ताखी को लेकर मुसलमानों और उसमें आस्था रखने वाले लोगों में रोष व्याप्त है। जिसको लेकर बदायूं में जिलाधिकारी और दातागंज में एसडीएम, सीओ को ज्ञापन सौंपे गए। वहीं गुस्ताख़ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
जिलाधिकारी मनोज कुमार को अली फरशोरी की ओर से ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने कहा कि जो फ़िल्म हाल ही में रिलीज़ होने को है उसमें दीन ए इस्लाम और हमारी मुकद्दस किताब क़ुरआन ए करीम की आयात का गलत तर्जुमा किया गया है। इस फिल्म के माध्यम से एक खराब माहौल इस्लाम के ताअल्लुक से बनाने की कोशिश की गई है। फिल्म पर पूरी तरह बैन की मांग की गई है। इस मौके पर अख्तर हुसैन, तौसीफ खान, अमिल खान, फैजान अंसारी, काशिफ, तारीफ, ज़ुबैर शेख आदि लोग मौजूद रहे।
उधर दातागंज में मुस्लिम समाज के लोगों ने एसडीएम धर्मेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से गुस्ताख़े इस्लाम और कुरआन की बेहुरमती करने वाले गुस्ताख़ सिद्धार्थ चतुर्वेदी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।