बदायूॅं जनमत। आज बुधवार को माहे मोहर्रम की दस तारीख यानी यौमे आशूरा है। तकरीबन 1400 साल पहले जालिम बादशाह यजीद ने अपनी फौज के साथ मिलकर हजरत इमाम हुसैन उनके साथियों को कर्बला के मैदान में भूखा-प्यासा बंद कर दिया गया था। मोहर्रम के महीने की दसवीं तारीख को ही पैगंबर हुजूर मोहम्मद साहब सल्ल• के नवासे हजरत इमाम हुसैन को शहीद किया गया था। इसी गम में हर साल आशुरा के दिन ताजिये निकाले जाते हैं, शोक मनाया जाता है और दुख का माहौल होता है। मुसलिम समुदाय के लोग आशुरा के दिन जुलूस ए हुसैन निकालते हैं और मजलिस पढ़ते हैं।
उसहैत में निकला मोहर्रम का जुलूस
मोहर्रम-उल-हराम की नौ व दस तारीख को जिले भर के शहर समेत बिसौली, बगरैन, सैदपुर, सहसवान, बिल्सी, इस्लामनगर, ककराला, उसहैत, दातागंज आदि में जुलूस ए हुसैन निकला गया। इसी के साथ कस्बा उसहैत में भी जुलूस का आगाज बड़े इमामबाड़े से हुआ। जुलूस हुसैनी गली से होता हुआ बस स्टैंड से निर्धारित मार्गें से होकर संपन्न हुआ। जुलूस में हजारों की संख्या में अकीदतमंदो ने शिरकत की और फिजाओं में या हुसैन और लब्बैक या हुसैन की सदाएं बुलंद कीं। जुलूस के साथ हुसैनी आखाड़ा भी चला। इसमें खलीफा मुश्ताक के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने अपने खेल के जौहर दिखाए। इसके साथ ही लोगों ने बड़ी तादाद में शरबत, पानी, बिरयानी आदि का लंगर लुटाया। हजरत हुसैन के मामने वालों ने अपने-अपने घरों में कुरान की तिलावत की, रोजे रखकर इबादत की। लोगों ने फातिहा कराकर तबर्रुक बांटा और मंजलिसों का आयोजन किया।
जुलूस में सैयद परवेज अली, शाहनवाज खा, पप्पी, सैयद रियासत कादरी, सलमान कादरी, मोअज्जम नियाजी, हन्नान मियां, शिफा हुसैन, हशमत अली खलीफा, नन्हें खलीफा आदि मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा।
हाइटेंशन का तार टूटकर गिरा, टला हादसा
कस्बा उसहैत में मोहर्रम की नौ तारीख की रात में जुलूस निकल रहा था। इसी दौरान वार्ड संख्या दस में हाइटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। जिस घर पर तार गिरा वह सारे लोग जुलूस में थे। पास में ही गली में भीड़ चल रही थी। गनीमत रही कोई हादसा नहीं हुआ। लोग इसे विद्युत विभाग की लापरवाही बता रहे हैं। लोगों का कहना है करीब 15 साल पहले इसी घर की छत पर हाइटेंशन का तार टूटकर गिरा था। जिसकी चपेट में आकर घर की दों लड़कियां बुरी तरह झुलस गईं थीं। हादसे के बाद भी विभाग ने कोई तवज्जो नहीं दी। लोगों ने आबादी के ऊपर से हाइटेंशन लाइन हटाने की मांग की है।