नगर पालिका की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास, सभासदों ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। नगर पालिका बिसौली सभागार में चेयरमैन अबरार अहमद की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पालिकाध्यक्ष द्वारा जनहित में निर्माण एवं विकास से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों को प्रस्ताव के रूप में बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिन पर बोर्ड की बैठक में शामिल सदस्यों ने चर्चा के दौरान गहन विचार के बाद सर्वसम्मति से मोहर लगा दी।
सोमवार को बिसौली नगर पालिका परिषद की बोर्ड की बैठक में मौजूद सरिता पाठक, गंगा देवी, अमरपाल प्रजापति, सरोज, आकाश कुमार, राजेंद्र दिवाकर, दीपक पाठक, ज्योति कुशवाहा, रूप किशोर, जितेंद्र कुमार, बाबू फारूकी, शहनाज, प्रगति, नसरीन बेगम, सौरभ कुमार, कृष्णा देवी, कमर खान, तरुण कुमार शर्मा, रईस, नाजमा बेगम, नरगिस, अभीक्ष पाठक, नीरज रस्तोगी आदि सभासदों ने वर्तमान बोर्ड के एक वर्ष के सम्पन्न कार्यकाल में नगर में विशेष सफाई व्यवस्था एवं विशेष रूप से नगर पालिका के अंतर्गत कराई गई तलीझाड़ नालों की सफाई एवं समस्त विकास कार्यों के लिए पालिका चेयरमैन अबरार अहमद को नगर का चाहुमुखी विकास कराने के लिए सभी सम्मानित सभासदगणों ने ध्वनि मत से धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। वहीं बाकी विषयों पर चर्चा की गई। बैठक ईओ अनूप राय, वरिष्ठ लेखाधिकारी मशकूर खान, लिपिक राजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *