बदायूँ जनमत। नगर पंचायत उसहैत में सोत नदी पर हुए अवैध कब्जा के संबंध में युवा मंच ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि उसहैत परधी क्षेत्र में सोत नदी की भूमि पर भूमाफियाओं के द्वारा नगर पंचायत प्रशासन की मिली भगत से कब्जा कराया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, जनपद के जिलाधिकारी, कमिश्नर बरेली मंडल बरेली, एसडीएम दातागंज को कई शिकायतें की गई की गईं सोत नदी की भूमि पर लोग खेती करते हैं। बड़ी बड़ी बिल्डिंगे बना कर निर्माण किया गया है। उक्त सभी कब्जे सैकड़ों लोगों के द्वारा नगर पंचायत उसहैत और तहसील दातागंज से आर्थिक साठगांठ कर किया गया हैं। उक्त संदर्भ में दर्जनों शिकायतें की गई जिस पर झूठी आख्या लगा दी जाती है। जिससे सोत नदी पर कब्जा करने वालों के हौंसले बुलंद हैं। नगर पंचायत उसहैत की तहसील एवं जिलाधिकारी कार्यालय में दर्जनों बार शिकायत की गई है कि नगर पंचायत उसहैत में सोत नदी को कब्जा मुक्त कराया जावे लेकिन ऊपर से नीचे तक पूरा का पूरा सिस्टम बिका हुआ है। सोत नदी की प्राया भूमि बिलुप्त होने की कगार पर है। माननीय प्रधानमंत्री से अपील है नगर पंचायत उसहैत में सोत नदी को कब्जा मुक्त कराया जावे।