बदायूं- पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा; पैर में लगी गोली

अपराध

बदायूॅं जनमत‌। कुंवरगांव थाना क्षेत्र में रविवार रात करीब 10 बजे निजामपुर मार्ग पर इनायतगंज तिराहे के नजदीक पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। एक सिपाही घायल हुआ है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने बताया कि एसओ रामेंद्र सिंह और एसआई इंतजार हुसैन अपनी टीम के साथ रविवार रात निजामपुर मार्ग पर गश्त कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि 25 हजार का इनामी मुईन इनायतगंज तिराहे पर देखा गया है। वह मूल रूप से शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खंडसारी का रहने वाला है। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दी और तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी। इससे वजीरगंज इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह और बिनावर इंस्पेक्टर श्रीकांत शर्मा मौके पर पहुंच गए। तब तक आरोपी ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। इसमें सिपाही आबिद दाहिने हाथ में गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। आरोपी को दाहिने पैर में गोली लग गई और वह लड़खड़ाकर जमीन पर गिर गया। तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। थाना पुलिस ने सिपाही और आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। सूचना पर को सिटी आलोक मिश्रा भी जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने मामले की जानकारी करते हुए साथ कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *