बदायूं- मेड़ विवाद में चचेरे भाईयों ने BSC के छात्र को पीट पीटकर मार डाला

अपराध

बदायूँ जनमत। खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने BSC के छात्र की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी। सगे भाई के सामने भाई की हत्या की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया। देर रात तक पुलिस पंचायतनामे की तैयारी में थी, जबकि घटना की FIR तक दर्ज नहीं हो सकी है।
घटना थाना हजरतपुर इलाके के गांव जालिम नगला की है। यहां रहने वाले गुरुदयाल का बेटा रामकुमार (30) अपने भाई रामआसरे के साथ खेत की रखवाली को गया था। बकौल रामआसरे वहां गांव के ही दूसरे गुट के लोग आ गए और खेत की मेड़ पर लगे डंडे उखाड़ने लगे। विरोध पर आरोपीगण हमलावर हो गए।
रामआसरे ने बताया कि आरोपियों ने लाठी-डंडों से प्रहार कर उसके भाई की आंखों के सामने हत्या कर डाली। बचाव में वह अंधेरे का लाभ उठाकर छिप गया था। हमलावरों के जाने के बाद उसने परिजनों को सूचना दी तो परिजन पुलिस के साथ पहुंचे और घायल को लेकर जिला अस्पताल रवाना हुए।
जिला अस्पताल में घायल को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं अस्पताल प्रशासन ने शव मोर्चरी में रखवा दिया। बताया जाता है कि दो महीने पहले ही युवक की शादी हुई थी। वह BSC का छात्र था और बुधवार को उसका पेपर था। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं इंस्पेक्टर खीम सिंह जलाल ने बताया कि हमलावर मृतक के चचेरे भाई हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *