बदायूँ जनमत। प्रधान ग्राम पंचायत उप निर्वाचन का चुनाव जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन के निर्देशानुसार 04 अगस्त को संपन्न कराया जाएगा।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय में जिलाधिकारी ने विकासखंड उझानी, आसफपुर एवं इस्लामनगर के संबंधित तहसीलदार खंड विकास अधिकारी एवं वीडियो पंचायतों के साथ उप चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए बैठक आयोजित की। डीएम ने निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी गांवों में भ्रमण कर व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखें। मतदान केंद्रों पर बिजली पानी छाया आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। प्रत्येक बूथ पर महिलाओं की ड्यूटी लगाई जाए एवं उनके संबंधित कार्य के लिए इनको प्रशिक्षण भी दिलाया जाए। स्ट्रांग रूम में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा एवं मतगणना हॉल में बैरिकेडिंग करा दी जाए। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंच स्थानीय प्रवेंद्र सिंह पटेल ने अवगत कराया है कि कल 04 अगस्त को 3 ग्राम प्रधानों के लिए नो बूथों पर प्रधान ग्राम पंचायत उप निर्वाचन को प्रातः सात से पांच बजे तक मतदान कराया जाएगा जिसके लिए आज 03 अगस्त बुधवार को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। इस अवसर पर सीडीओ ऋषिराज एवं एडीएम एफआर संतोष कुमार वैश्य मौजूद रहे।