बदायूं- हुसैनी कमेटी ने तिरंगा यात्रा निकालकर दिया एकता, शांति भाईचारे का पैगाम

राष्ट्रीय

बदायूँ जनमत। आज़ादी के 75 साल पूरे होने की खुशी में शुक्रवार 12 अगस्त को जनपद के कस्बा उसहैत में सुन्नी हुसैनी कमेटी ने जुमे की नमाज़ के बाद तिरंगा यात्रा निकाली। लगभग तीन किलोमीटर लंबी इस तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में मुसलमानों हिस्सा लिया।

तिरंगा यात्रा जुमा की नमाज़ के बाद उसहैत की जामा मस्जिद से शुरू हुई। कटरा तिराहा होती हुई ऊपर बाज़ार से नखासा चौराहा, ककराला चौराहा होती हुई वार्ड संख्या एक में पहुंची। वहां से नीचे बाजार होती हुई हुसैनी गली से होकर वापस जामा मस्जिद पहुंची। यात्रा में हजारों लोग पैदल हाथ में तिरंगा लेकर वतन के नारे लगाते रहे। वहीं खास बात यह थी कि हाथ में तिरंगा था तो प्रत्येक के सिर पर टोपी भी लगी थी। जुलूस जब ककराला चौराहा पहुंचा तो पूर्व चेयरमैन नबाव हसन ने फूलों की बारिश कर यात्रा का स्वागत किया। सैकड़ों बाइकों पर भी लोग सवार थे। जुलूस में भीड़ को देखकर हर कोई दांतों तले उंगली दबाता दिखा। वहीं मौलाना अकबर अली कादरी ने कहा कि इस वर्ष भारत के आज़ादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं इस खुशी में मुसलमानों ने तिरंगा यात्रा निकाली है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से मुसलमान देश व दुनियां में एकता, शांति व भाईचारे का पैग़ाम देना चाहता है। भारत प्रत्येक नागरिक का है। यहां सबको मिलजुल कर भाईचारे के साथ रहना चाहिए।

इस मौके पर जामा मस्जिद के इमाम, मौलाना अकबर अली, मुफ्ती बिलाल नूरी, हाफ़िज़ मंसूर कादरी,  हुसैनी कमेटी के अध्यक्ष सैयद परवेज अली, उपाध्यक्ष शाहनवाज उर्फ पप्पी, कोषाध्यक्ष सैयद शाहिद अली, महासचिव शाहनवाज खांन, सभासद मासिर खां, हसरत हुसैन, रियासत अली कादरी, आले हसन, फ़रमान खां, आफिस नियाज़ी, साबिर हुसैन, मोअज्जम खां, सुल्तान अंसारी, निराले खां, हाजी रजिउद्दीन, आमिर बारसी, नफलुद्दीन, शानू खां, हन्नान मियां, शारिक अंसारी, आसिम अहमद, फहमीद खां आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *