बदायूं महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तृतीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन

शिक्षा

बदायूॅं जनमत‌। राजकीय महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. राजधन की अध्यक्षता में तथा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भावना सिंह एवं क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सतीश कुमार के संयुक्त निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के तृतीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के अंतर्गत क्षय रोग उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम और निबंध लेखन प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
शिविर की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ की गई। इसके बाद स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान के अंतर्गत खेल के मैदान की सफाई, क्यारियों और गमलों से अपशिष्ट पदार्थों को हटाने तथा पौधों को पानी देने जैसे कार्य किए गए।
तत्पश्चात, क्षय रोग उन्मूलन जागरूकता अभियान के अंतर्गत “क्षय रोग: कारण और निवारण” विषय पर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 100 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान फरिया सलीम, द्वितीय स्थान पर सुमैरा रहमान एवं तृतीय स्थान पर मंजरुल फातिमा ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अर्चना पांडे एवं कुं सरिता गौतम रहे।
राष्ट्रीय सेवा योजना की विषयवस्तु “कौशल विकास हेतु युवा” के अंतर्गत, शिविर के अंतिम सत्र में स्वयं सेविका फारिया सलीम, हिबा बी, मंजूरुल फातिमा, ज्योति, इल्मा, सुमैरा रहमान आदि ने अनुपयोगी वस्तुओं का पुनः उपयोग करते हुए आकर्षक वस्तुएं, जैसे फोटो-फ्रेम, गुलदस्ते और कैलेंडर आदि बनाए।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *