सीएमओ ने फीता काटकर किया इनाया हॉस्पिटल का शुभारंभ

स्वास्थ्य

बदायूॅं जनमत‌। शहर के लालपुल स्थित मवेशी हॉस्पिटल के सामने इनाया हॉस्पिटल मल्टी स्पेशलिटी एंड ट्रॉमा सेंटर का बदायूं एवं सीतापुर के सीएमओ ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
हॉस्पिटल का उद्घाटन बदायूं के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामेश्वर मिश्रा और सीतापुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। सीएमओ श्री मिश्रा ने कहा कि आम जनमानस को एक छत के नीचे सभी बीमारियों का इलाज देना बहुत अच्छी पहल है। सीएमओ हरपाल सिंह ने कहा कि हमने भी बदायूं में रहकर काफी समय स्वास्थ्य सेवाएं दी हैं, बड़े हर्ष की बात है आज बदायूं में एक ही छत के नीचे सभी बीमारी का इलाज़ संभव हो गया। इस मौके पर जिला चिकित्सालय पुरुष के सीएमएस डॉ कप्तान सिंह, इनाया अस्पताल के मालिक हाजी अलताफ हुसैन, डॉ. मो रिजवान, डॉ सुमित कुमार वैश्य, डॉ रिज़वाना, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. शबाब हुसैन उर्फ आशू आदि मौजूद रहे।           

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *