बुखार से मौतों का सिलसिला जारी: CMO ने उसावां क्षेत्र में लगवाया कैंप, गंदगी और जलभराव देख हुए नाराज़

स्वास्थ्य

बदायूॅं जनमत। उसावां और म्याऊं ब्लॉक क्षेत्र में बुखार व डेंगू से हो रही लगातार मौतों से स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से एक्शन में आ गया है। प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य कैंप लगाए जा रहे हैं। वहीं ग्रामीणों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया गया।
बता दें कि उसावां ब्लॉक क्षेत्र के गांव भसुन्द्रा (भंद्रा) गांव में बुखार व डेंगू की पुष्टि होने के बाद कई लोगों की जान जा चुकी है। कल भी दो महिलाओं की मृत्यु हुई है। ऐसे में ग्रामीण परेशान हैं। उधर इसकी जानकारी के मद्देनजर MOIC उसावां डॉक्टर राहुल सिद्धार्थ के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने भंद्रा गांव में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन‌ किया। जिसमें दर्जनों ग्रामीणों को दवाई वितरण की गई।
इसी दौरान सीएमओ डॉ प्रदीप कुमार वार्ष्णेय एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ कौशल गुप्ता ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया। वहीं डेंगू और मलेरिया से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी भी दी। इसके साथ ही सीएमओ ने गांव में घूमकर साफ सफाई का जायजा लिया। इस दौरान गंदगी और खेतों में जलभराव मिला। उन्होंने इसकी सूचना DPRO को दी है।
इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक उसावां डॉक्टर राहुल सिद्धार्थ के साथ डॉ मसूद, परवेज अली, नवनीत शुक्ला, रफत, श्रीनिवास गौतम, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

भंद्रा गांव में कैंप में मौजूद सीएमओ / गांव में गंदगी का भ्रमण करते हुए: जनमत एक्सप्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *