बदायूॅं जनमत। घुमंतू गोवंशों खेत की रखवाली करने गए युवक की हत्या के मामले में तीन सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो नामजद फरार हैं। पकड़े गए लोगों के पास से वारदात में प्रयुक्त असलेह भी बरामद कर लिए हैं।
गुरुवार रात उघैती थाना क्षेत्र के गांव स्वरूपपुर निवासी वीरेश नाम का युवक अपने खेत की घुमंतू गोवंशों से रखवाली कर रहा था। इस दौरान उसने गोवंशों को दौड़ाया तो वो पड़ोसी के खेत में जा घुसे। चूंकि पड़ोसी खेत मालिक से पहले से रंजिश चल रही थी। ऐसे में दूसरे पक्ष के लोगों ने धारदार हथियारों से वीरेश पर प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं बचाव में आए उसके भतीजे मुकेश को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने ऋषिपाल, सतेंद्र, जितेंद्र, अजीत व रोहिताश के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा कायम किया था।
इधर, पुलिस ने सतेंद्र, जितेंद्र व अजीत को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों सगे भाई हैं। वहीं आरोपियों का पिता ऋषिपाल समेत रोहिताश पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। पुलिस ने यह गिरफ्तारी नरैनी चौराहे के पास से दिखाई है। वारदात में प्रयुक्त फरसा, भाला व लाठी भी पुलिस ने बरामद कर ली है। थानाध्यक्ष उधैती सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तीन नामजद पकड़े गए हैं। वहीं बाकी के दो हत्यारोपियों की तलाश जारी है।