बदायूं- दोस्तों के साथ जल लाने गंगा घाट गया कांवड़िए की डूबकर मौत, गहरे पानी में जाने से हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। कछला गंगा घाट पर जल लेने गए एक कांवड़िए की गंगा में डूबकर मौत हो गई। कांवड़िया अपने गांव के जत्थे के साथ जल लेने गया था। जहां वह गहरे पानी में डूब गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
थाना सिविल लाइन्स इलाके के सोवनपुर निवासी भूदेव (22) पुत्र प्रेमपाल शनिवार रात गांव के अन्य युवकों के साथ जत्था बनाकर जल लेने कछला गंगाघाट रवाना हुआ था। वहां पहुंचने के बाद आधी रात तक सभी को डीजे की धुन पर नाचते-गाते रहे। जबकि दूसरे दिन रविवार सुबह गंगा स्नान के बाद सभी लोग जल लेकर पैदल रवानगी की तैयारी में जुट गए। बताया जा रहा है कि नहाते समय अचानक वह गहरे पानी में डूब गया। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, वह तेज बहाव में बह गया।
आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो गोताखोर उसके पीछे गंगा में उतर गए। तकरीबन आधा घंटे बाद गोताखोर भूदेव को निकालकर लाए। साथी कांवड़िए उसे लेकर निजी डॉक्टर के पास गए, लेकिन वहां से उसे राजकीय मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। उसे मेडिकल कालेज लाया गया, यहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। साथ ही शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।     

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *