बदायूॅं जनमत। बिल्सी क्षेत्र के गांव परोली के समीप मंगलवार देर रात किसी वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो कांवड़ियों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य कांवड़िये घायल हो गए। यह चारों एक ही बाइक पर सवार थे। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव हुसैनपुर निवासी जितिन (20) पुत्र करू, धर्मेंद्र (22) पुत्र रामदास, गौरव पुत्र रामचंद्र और धर्मवीर पुत्र नन्हे एक ही बाइक पर सवार होकर कछला गंगाजल भरने जा रहे थे। इसी बीच बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव परोली के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। जबरदस्त टक्कर में चारों कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से बिल्सी सीएचसी भिजवाया। यहां डॉक्टर ने जतिन और धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि गौरव और धर्मवीर की गंभीर हालत देख मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम को भेजे गए हैं।