बदायूं में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, कलाई की नस काटने और गला दबाकर हत्या का आरोप

अपराध

बदायूॅं जनमत‌। संदिग्ध हालात में बेहोश विवाहिता की अस्पताल ले जाते समय मौत हो हो गई। पता लगते ही मृतका के मायके से पिता और भाई मौके पर आ गए। उसके हाथ की कलाई की नस कटी और गले पर खरोंच के निशान देख हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि पति ने मृतका के भाई से हाथापाई भी की है। हंगामा बढ़ा तो पति समेत परिजन घर छोड़कर भाग गए।
घटना बुधवार शाम करीब छह बजे की है। उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव अढौली निवासी मंजू (20) पत्नी अभिषेक को बेहोशी की हालत में परिवार के साथ निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। तब तक मंजू की मौत हो चुकी थी। पड़ोसी के जरिये मृतका के पिता बरामालदेव निवासी रामविलास को जब पता लगा तो वह परिजनों के साथ अढौली पहुंचे। उस वक्त पति समेत ससुराल पक्ष के लोग घर पर थे। मृतका के भाई ने शव की दशा देख अभिषेक और उसके परिजनों के सामने गुस्सा भी जताया। इस पर अभिषेक ने साले राकेश से हाथापाई कर दी। राकेश के गांव के लोगों की संख्या बढ़ती देख अभिषेक और उसके परिजन शव घर में ही छोड़कर भाग गए। इससे पहले काफी देर तक हंगामा भी होता रहा।
मृतका के पिता रामबिलास ने बताया कि उनकी बेटी की हत्या हाथ की कलाई की नस काटने के बाद गला दबाकर की गई है। आरोप है कि पति समेत उसके परिजन दहेज के लिए मंजू को प्रताड़ित करते थे। पिछले दिनों भी मंजू के साथ मारपीट की गई थी। करीब छह महीना पहले मंजू ने बेटी को जन्म दिया था। उसके बाद से उसे ताने भी दिए जाने लगे। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने मृतका के पिता और भाई से घटना के बारे में जानकारी की। पुलिस ने पड़ोस के लोगों से बात की। देर रात पुलिस ने शव कब्जे में लिया है। शव का आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा।         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *