बदायूॅं जनमत। लकड़ी लेने के लिए खेत पर गई किशोरी का शव पाकड़ के पेड़ से फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव को अस्पताल भेजा। चिकित्सक ने किशोरी की मौत की पुष्टि कर दी। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
मामला कोतवाली सहसवान क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासी व्यक्ति टैक्सी चलाता है। वह अक्सर गांव के बाहर रहता है। मंगलवार को वह टैक्सी लेकर घर से गया था। जबकि उसके पिता किसी काम से सहसवान गए थे। टैक्सी चालक की 12 साल की बेटी दोपहर लगभग तीन बजे लकड़ी लेने के लिए खेत पर गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। कुछ देर के बाद किशोरी के दादा सहसवान से वापस आ रहे थे। उन्होंने सोचा कि खेत पर फसल देखते हुए घर चले जाएं। वह खेत पर जा रहे थे। रास्ते में पाकड़ के पेड़ पर किशोरी लटकी मिली। वह बदहवास हो गए और दौड़कर गांव पहुंचे। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंची और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। किशोरी को सीएचसी भेजा गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।