बदायूॅं जनमत। अनियंत्रित डीसीएम एक चाय के से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक महिला और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।
घटना सहसवान कोतवाली क्षेत्र के चौकी नंबर चार के सामने की है। यहां बदायूं मेरठ राजमार्ग किनारे पर मोहल्ला नम्बर चार में रहने वाले बबलू (35) पुत्र इशरत की चाय की दुकान है। शनिवार की सुबह मोहल्ला पट्टी यकीन निवासी रईस अहमद (40) पुत्र जुम्मी चाय पीने के लिए बबलू की दुकान पर आया था। उस समय बबलू और रहीस आपस मे बात कर रहे थे।
उसकी मां मेहराज चाय बना रही थी कि अनियंत्रित होकर डीसीएम खोखे से टकरा गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। तब तक डीसीएम चालक परिचालक मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों लोगों को सीएचसी ले गई, जहां रहीस को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल मां-बेटे को भर्ती किया गया। गम्भीर हालत में बबलू को जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।