बदायूॅं जनमत। बिसौली कोतवाली क्षेत्र में आसफपुर रोड पर गांव मौजमपुर मोड़ के समीप बुधवार शाम करीब छह बजे दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। भीषण हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दो शवों की पहचान हो गई है।
मरने वालों में बिसौली के गांव मुड़िया धुरैकी निवासी मुकेश पुत्र ताराचंद्र और रतनपुर गांव के राजकुमार पुत्र हरिशंकर हैं। पुलिस तीसरे शव की शिनाख्त कराने के प्रयास कर रही है। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि दोनों बाइकों की रफ्तार काफी तेज थी।
