बदायूॅं जनमत। मूसाझाग थाना क्षेत्र का गांव मझिया एक बार फिर चर्चाओं में आ गया। खुराफातियों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ दी। घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजे की है।
सूरजकुंड परिसर स्थित डॉ. अंबेडकर पार्क में स्थापित मूर्ति को किसी अज्ञात व्यक्ति ने क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। दलित समाज के लोग, महिलाएं और पुरुष मौके पर एकत्र हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी तीन बार मूर्ति को तोड़ा जा चुका है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पार्क में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की मांग की। उनका कहना है कि इससे दोषियों की पहचान की जा सकती है।
पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने कहा कि वह जल्द ही दोषियों को पकड़ने का प्रयास करेगी।
विज्ञापन…………………….…………………