बदायूं में दुकान के पैसे मांगने पर दबंगों ने महिला को पीटा, गंभीर

अपराध

बदायूँ जनमत। एक महिला ने अपने पड़ोसी से दुकान के पैसे मांग लिए इस पर दबंगों ने मिलकर महिला को इतना पीटा की वह लहूलुहान हो गई। उसने स्थानीय पुलिस को तहरीर दी है। वहीं महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
थाना कादरचौक के गांव बेहटा डम्बर नगर निवासी फम्मो पत्नी इकरार खां ने अपने पड़ोसी से दुकान के पैसे मांग लिए। इस पर फन्ने अली पुत्र मुन्ने खां, खुशनवी, कलीम पुत्रगण अन्ने खां व फरमान पुत्र भूरे खां ने एक राय होकर लाठी डंडे से महिला और उसके पुत्र रिहान को पीट दिया। साथ ही गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। पीड़ित महिला ने स्थानीय पुलिस को तहरीर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *