बदायूॅं जनमत। गल्ला मंडी में एक व्यापारी की दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाश उसकी आढ़त से गुल्लक उठाकर भाग गए। विरोध पर गुल्लक को लेकर खींचतान भी हुई, लेकिन शातिर पकड़े नहीं जा सके। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है।
कस्बा बिल्सी निवासी ओमप्रकाश की गल्ला मंडी में आढ़त है। यहां वह अनाज की खरीद फरोख्त का कारोबार करते हैं। सोमवार को यहां बाजार थी और सुबह से किसानों की भीड़ जुटने लगी थी। बकौल ओमप्रकाश वह अपनी आढ़त पर पहुंचे और लगभग 50 हजार रुपए गुल्लक में रख दिए। इसी दौरान दो युवक बाइक से वहां पहुंचे और उनकी लकड़ी की गुल्लक उठाकर भाग निकले। ओमप्रकाश ने विरोध करना चाहा, लेकिन शातिर गुल्लक झपटकर भाग निकले। मामले की जानकारी पर सीओ बिल्सी चंद्रपाल सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और भुक्तभोगी से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। दिनदहाड़े हुई घटना से अन्य व्यापारियों में भय व्याप्त है।
