आश्वासन के बाद भी नहीं हुआ निस्तारण चौथे दिन भी विद्युत संविदा कर्मचारियों का क्रमिक अनशन जारी

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। विद्युत उपकेंद्र आसफपुर एवं बिसौली ग्रामीण पर कार्यरत संविदा कर्मचारी राजीव कुमार मिश्रा एवं यशवीर को अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बिसौली के द्वारा बिना किसी कारण के कार्य से हटा दिया है। जिस कारण दोनों संविदाकर्मी शुक्रवार से अधिशासी अभियंता के कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए थे। शनिवार को तहसीलदार बिसौली विजय कुमार शुक्ला के आश्वासन पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल स्थगित कर दी गई थी और समस्याओं का समाधान न होने तक क्रमिक अनशन पर बैठे गए। आज चौथे दिन भी संविदा कर्मी क्रमिक अनशन बैठे रहे लेकिन, तहसीलदार बिसौली विजय कुमार शुक्ला के द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद भी अधिशासी अभियंता बिसौली रामलाल के द्वारा किसी प्रकार का संज्ञान लिया गया। चौथे दिन राजीव कुमार मिश्रा व यशवीर सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक क्रमिक अनशन पर बैठे रहे।
अनशनकारियों के सहयोग के रूप में गौरव सक्सेना, प्रेमपाल प्रजापति, हर्षवर्धन, हरीशचंद्र यादव, महावीर, धीरेंद्र कुमार सिंह, हरपाल, अभय यादव, श्याम बाबू शर्मा, हरकेश सिंह आदि उपस्थित रहे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *