बदायूॅं जनमत। लकड़ी की टाल पर शराब पीने को लेकर हुई कहासुनी में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के चार लोग और दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति घायल हो गया। घायलों को दातागंज सीएचसी लाया गया, जहां से एक पक्ष के घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर दी गई है। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगोला में शनिवार की दोपहर चार पांच सफाई कर्मी गांव के पास स्थित बांस की टाल से गुजर रहे थे कि टाल स्वामी से झगड़ा हो गया। सफाई कर्मियों का आरोप है कि वो वहां से गुजर रहे थे, तभी टाल स्वामी आसिफ पुत्र निहालुद्दीन ने उन्हे अपशब्द कहना शुरू कर दिया। आरोप है कि टाल पर कई लोग आ गए और उनके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट में चार सफाई कर्मी घायल हो गए। उधर आसिफ पक्ष का आरोप है कि चार पांच लोग टाल पर पड़ा तख्त पर बैठकर शराब पी रहे थे, जिसका उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करने लगे। टाल स्वामी को पिटता देख आसपास के लोग भी आ गए और मारपीट बढ़ गई। सफाई कर्मी पक्ष की तरफ से चार व्यक्ति घायल हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति घायल हुआ है। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
विज्ञापन……..…………………………….