बदायूॅं जनमत। स्कूल से घर लौट रहे एक शिक्षक हादसे का शिकार हो गए। उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर के बाद शिक्षक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
उसावां थाना क्षेत्र के गांव असधरमई निवासी 55 वर्षीय राजकुमार सिंह शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर क्षेत्र में सरकारी स्कूल में शिक्षक थे। मंगलवार शाम को वह स्कूल से वापस गांव को आ रहे थे। इसी दौरान मुरादाबाद-फर्रुखाबाद मार्ग पर गांव मरौरी के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से जा टकराई। जिससे शिक्षक के सिर में गहरी चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक की स्पीड काफी तेज थी। रोड पर मोड़ आने पर बाइक सवार शिक्षक अपना संतुलन खो बैठे थे। जिससे तेज रफ्तार बाइक बिजली के खंभे से जा टकराई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शिक्षक का शव क्षत-विक्षत हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक के परिजनों को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
