बदायूँ जनमत। उसहैत थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय किशोर पिछले 18 दिनों से गायब है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि वह अपना दुखड़ा लेकिन नौली फतुआबाद चौकी पर गये थे। लेकिन, उनकी तहरीर न लेकर उन्हें किशोर को ढूंढने की सलाह देकर टरका दिया गया। वहीं पीड़ित परिवार द्वारा थाना प्रभारी को अवगत न कराना अपने आप में एक संदिग्ध विषय है।
जानकारी के अनुसार गांव टिकरा- बछेली के प्रमोद पुत्र बन्नी लाल का 13 वर्षीय पुत्र अमित 26 दिसंबर 2022 को अधिक ठंड होने के कारण तापने के लिये अपने खेत से लकड़ी लेने गया था। देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों में हडकंप मच गया। सभी जगह व रिश्तेदारी में पता लगाया परंतु अमित का कोई पता नहीं लगा। उधर पीड़ित पिता का आरोप है कि उसने अपने लापता पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कराने को जब नौली फतुआबाद चौकी इंचार्ज से गुहार लगाई तो चौकी इंचार्ज ने चक्कर कटवाये। साथ ही तहरीर न लेने व गुमशुदगी दर्ज न करने का भी आरोप लगाया है। चौकी इंचार्ज के प्रति पीड़ित व उसके परिजनों में रोष है। इस संबंध में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह तोमर को अभी तक कोई जानकारी नहीं है। पीड़ित पिता प्रमोद ने आज शुक्रवार को एक तहरीर लिखकर चौकी इंचार्ज को दी है।