सुशासन सप्ताह: जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता – डीएम 

उत्तर प्रदेश

बदायूँ जनमत। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ’’सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’’ के तहत आयोजित जनता दर्शन के दौरान जिलाधिकारी मनोज कुमार ने फरियादियों की समस्याओं को निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए जनशिकायतों के निस्तारण में शिथिलता कदापि न बरती जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनसुनवाई, आई0जी0आर0एस0, सीएम हेल्पलाइन, तहसील व थाना दिवस हेतु समय-समय पर विस्तृत निर्देश दिये गये है, जिनका शत-शत अनुपालन सुनिश्चित करें। ’’सुशासन सप्ताह’’ के माध्यम से आम जनता की समस्याओं का त्वरित रूप से मौके पर ही समाधान कराया जा रहा है। इससे एक ओर जहां जन समस्याओं का समाधान किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर जनता और सरकार के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा। उन्होने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि 25 दिसम्बर, 2022 तक ’’सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’’ के अन्तर्गत विशेष कैम्पों में प्रतिभाग कर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *