विद्युत आउटसोर्स कर्मियों ने काला फीता बांधकर निर्धारित 8 घंटे के स्थान पर 9 घंटे कार्य कर विरोध दर्ज कराया

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन एवं उसके सहयोगी निगमों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं का समाधान न होने के कारण पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन का ध्यान कर्मचारियों की समस्याओं की तरफ आकर्षित करने हेतु उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा, सविदा कर्मचारी सघं लखनऊ द्वारा प्रदेश व्यापी 7 चरणों में किये जाने वाले ध्यानाकर्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण के तहत विद्युत वितरण खण्ड तृतीय बिसौली के 15 विद्युत उपकेंद्रों के आउटसोर्स कर्मचारियों ने आज काला फीता बांधकर निर्धारित 8 घंटे के स्थान पर 9 घंटे कार्य किया। विद्युत उपकेंद्र बिसौली, परवेज नगर, फैजगंज, मुड़िया, आसफपुर, नागपुर, दिसौलीगंज, खितौरा, इस्लामनगर, रुदायन, नाधा और बगरैन के कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्य स्थल पर काला फीता बांधकर पावर कॉरपोरेशन से ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर समान कार्य का समान वेतन देने की मांग की। जिलाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह बताया कि दूतीय चरण में दिनांक 20 अक्टूबर को जनपद के समस्त आउटसोर्स संविदा कर्मचारी अध्यक्ष पावर कॉरपोरेशन के नाम संबोधित अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मण्डल बदायूं को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे।
इस दौरान धीरेंद्र कुमार सिंह, हर्षवर्धन, हरीश चंद्र यादव, मोहम्मद रईस, रोहित लोहान, राजेश बाबू, उमेश यादव, मोहसिन रजा सिद्दीकी, मेहताव मियां, ओम प्रकाश, फैजानुद्दीन, सुरजीत कश्यप, अभय सिंह यादव, रनवीर सिंह, सरनाम सिंह आदि सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित रहे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *