बदायूँ जनमत। थाना अलापुर के कस्बा ककराला में दबंगों ने 15 बीघा खेत में खड़े करीब 2500 केले के पेड़ों की फसल उजाड़ दी। वहीं आरोप है कि दबंग पीड़ित पक्ष को ही तमंचे के बल पर धमकी भी दे गये। लेकिन, ककराला की पैसा खाऊ पुलिस दो दिन बीत जाने के बाद भी मामले की जांच नहीं कर पाई है।
जानकारी के अनुसार ककराला के वार्ड संख्या 25 निवासी अफसर अली पुत्र भूरे खां का 15 बीघा केले का बाग है। जिसमें रोजाना की तरह बीती रात भी पीड़ित के पुत्र अफरोज व तौकीर अपने बाग में घूमने गये। उन्होंने देखा कि उनके बाग में ककराला के ही आबिद, किश्वर पुत्रगण गेदन, रहूफ पुत्र आबिद व दो अन्य लोग केले की फसल को काट रहे हैं। उन्होंने फोन पर अपने पिता को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद अफसर अली शेखू पुत्र शमशुल के साथ खेत पर पहुंचे, जिसके बाद सब ने मिलकर फसल काटने को मना करते हुए दबंगों का विरोध किया। जिसके बाद रहूफ ने तमंचा निकाल लिया और तौकीर की कनपटी पर रख दिया। इसके बाद पीड़ित पक्ष सहम गया। दबंगों ने कहा कि हमने पूर्व में भी तुम्हारा एक अमरूद का बाग उजाड़ा था, उसमें भी तुम हमारा कुछ न कर सके और इसमें भी हमारा कुछ नहीं होगा। और दबंग खेत से फरार हो गये। सुबह को पीड़ित पक्ष ने थाना अलापुर पहुंचकर घटना की तहरीर दी। लेकिन, पुलिस ने अभी तलक मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
उधर जनमत एक्सप्रेस ने नवागत थानाध्यक्ष संजीव कुमार शुक्ला से इस संबंध में बात की तो उन्होंने बताया कि मैंने कल ही चार्ज लिया है। ककराला चौकी इंचार्ज माया राम को मामले की सत्यता जानने हेतु आदेश दिये हैं।