बदायूॅं जनमत। कछला गंगा घाट पर बैसाखी अमावस्या के मौके पर एक दर्दनाक घटना सामने आई। राजस्थान के धौलपुर से आई 9 वर्षीय बच्ची परी शर्मा गंगा स्नान के दौरान डूब गई। रविवार को परी अपने पिता भूरे शर्मा और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गंगा स्नान करने आई थी। शाम के समय स्नान करते वक्त वह पुल के पास गहरे पानी में चली गई। गंगा घाट पर मौजूद दुकानदारों ने बच्ची को बचाने का प्रयास किया। लेकिन तेज बहाव की वजह से वह काफी दूर तक बह गई।
घटना के बाद से बच्ची की तलाश जारी है। 20 से अधिक गोताखोरों की टीम लगातार खोज में जुटी है। सोमवार को एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। दूसरे दिन भी बच्ची का कोई सुराग नहीं मिलने से परिवार में मातम का माहौल है।