बदायूँ जनमत। राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में एमए द्वितीय वर्ष राजनीति विज्ञान विषय के सभी पंजीकृत संस्थागत एवं व्यक्तिगत छात्र छात्राओं की 100 अंक की मौखिकी परीक्षा अर्थात वायवा दिनांक 20 सितंबर 2022, दिन मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे से होना सुनिश्चित है।
यह सूचना देते हुए विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि सभी सम्बंधित परीक्षार्थी 20 सितंबर दिन मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे से लेकर अपराहन 2:00 बजे तक महाविद्यालय के सभागार में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। अनुपस्थित होने पर निराशाजनक परीक्षा परिणाम के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
उधर बीएससी द्वितीय वर्ष एवं बीएससी तृतीय वर्ष वनस्पति विज्ञान विषय के सभी पंजीकृत संस्थागत छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है, कि वनस्पति विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा दिनांक 20 सितंबर 2022, दिन मंगलवार को प्रातः 09 बजे से होना सुनिश्चित है।
यह जानकारी देते हुए वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ सरिता यादव ने बताया है कि सभी सम्बंधित परीक्षार्थी 20 सितंबर दिन मंगलवार को प्रातः 9:00 बजे से लेकर अपराहन 3:00 बजे तक वनस्पति विज्ञान प्रयोगशाला में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। अनुपस्थित होने पर निराशाजनक परीक्षा परिणाम के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।