बदायूँ जनमत। पीएम किसान सम्मान निधि योजना प्रशासन के लिए जी का जंजाल बन गई है। कृषि विभाग द्वारा त्रुटिपूर्ण सूची जारी करने के चलते दूसरे गांवों के लोगों के नाम सूची में जुड़ने से सत्यापन में बेहद दिक्कतें पेश आ रही हैं। शुक्रवार को बिसौली एसडीएम ज्योति शर्मा ने तहसील कर्मियों के साथ आधा दर्जन गांवों में सूची का सत्यापन किया तो मामला सामने आया। सत्यापन प्रक्रिया के दौरान गांव बंजरिया में गांव के अलावा परवेजनगर व सलेमपुर गांव के लोग सूची में दर्ज पाए गए। वहीं पुरोहित खेड़ा गांव में वरखेड़ा व पुरवाखेड़ा गांव के लोग किसान सम्मान निधि की सूची में दर्ज थे। एसडीएम ने अधीनस्थों को त्रुटिपूर्ण सूची का गांव गांव जाकर सर्वे करने के दिशा निर्देश दिए हैं। इस दौरान लेखपाल संदीप कुमार, अमीन संजीव कुमार, सत्यपाल, श्यामवीर आदि मौजूद रहे।
