बदायूँ जनमत। ऑनलाइन व ऑफलाइन रोजगार मेला का गुरुवार को शेखूपुर रोड़ स्थित आसिम सिद्दीकी मैमोरियल डिग्री कॉलेज में आयोजन हुआ। मेरा का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय एंव कौशल विकास मिशन व आई0टी0आई0 के तत्वाधान में संयुक्त रूप से हुआ।
इस रोजगार मेले में कई कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया। जैसे ब्राइट फयूचर, विजन फाउन्डेशन गुड़गॉव, जेनेवा क्रॉपसाइंन्स प्रा0लि0 अलीगढ़, के0वी0 इन्टरनैशनल नोएडा, शिव शक्ति, एल0आई0सी0 के एच0आर0 द्वारा 209 अभ्यथियों का चयन किया गया। आसिम सिद्दीकी मैमोरियल डिग्री कॉलेज के प्रबन्धक जुएब अली सय्यद, प्राचार्य डॉ0 नजीबुल हुसैन खॉन, अभिषेक कुमार, नावेद अहमद, तय्यब खॉन, जेबा जमीर एंव सलमान अहमद सिद्दीकी तथा कॉलेज के समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। रोजगार मेले में कुल 333 अभ्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
