बारिश भी न रोक सकी गुलामाने मुस्तफा का जोश, नारों की गूंज के साथ निकाला जुलूस

धार्मिक

बदायूँ जनमत। बिसौली में भारी बारिश के बीच पैगंबर-ए-आजम की याद में जुलूस ए मोहम्मदी शानो शौकत से निकाला गया। 12 रबी उल अव्वल के शानदार जुलूस का नगर में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत हुआ। भारी वर्षा के दौरान जुलूस में मासूम बच्चों की खासी तादाद नजर आई।
नगर की बडी मस्जिद से शुरु हुए जुलूस के दौरान पूरे रास्ते सरकार की आमद मरहबा दिलदार की आमद मरहबा मक्का की आमद मरहबा मदनी की आमद मरहबा के नारों की गूंज सुनाई दे रही थी। मिलाद शरीफ की महफिल में मौलानाओं ने मोहम्मद साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने को कहा। काजी इजहार अशरफ ने अपनी अपनी तकरीर में कहां ईद मिलादुन्नबी हम सबको शिक्षा का पैगाम देता है। हमें चाहिए कि हम अपने नबी के बताए हुए अखलाक और भाईचारे को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाएं। साथ ही इंसानियत और मुल्क में शांति को बढ़ावा देते हुए देश में नफरत फैलाने और समाज को तोड़ने वाले संगठनों का बहिष्कार करें। इस दौरान सभी मस्जिदों की अंजुमनों के अलावा मदरसों की अंजुमन व शहर के लोग मौजूद रहे। घरों, दुकानों व तालिमी इदारों पर खूबसूरत ढंग से सजावट की गई। जगह जगह तबर्रुक तकसीम किया गया। बाद में मुल्क व कौम की तरक्की के लिए दुआएं की गईं।
इधर जुलूस को लेकर पुलिस और प्रशासन स्थिति का जायजा लेते रहे। जुलूस में चेयरमैन अबरार अहमद, पूर्व चेयरमैन अशोक वार्ष्णेय, युवा समाजसेवी मोनू महाजन, दुर्गेश वार्ष्णेय, राशिद मंसूरी, आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *