पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने जामा मस्जिद पहुँच कर जुलूसे मुहम्मदी का किया इस्तकबाल

धार्मिक

बदायूँ जनमत। हर साल की तरह इस बार भी जुलूसे मुहम्मदी के मौके पर पूर्वमंत्री आबिद ऱजा की ओर से कैम्प लगाया गया तथा लंगर भी तकसीम किया गया।
बारिश होने के बाबजूद पूर्वमंत्री आबिद रजा ने जामा मस्जिद चौक पहुँच कर जुसुले मुहम्मदी का इस्तकबाल किया तथा जुलूस ऐ मुहम्मदी की सदारत कर रहे ज़िला काज़ी हज़रत अतीफ मियाँ कादरी व हज़रत अज़ज़्ज़ाम मियाँ का फूल माला डालकर इस्तकबाल किया। पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने जुलूसे मुहम्मदी के परचम को अपने हाथ में उठाया। पूर्वमंत्री आबिद रज़ा भारी बारिश में भी लगभग 2 घण्टे जामा मस्जिद चौक पर मौजूद रहे। आबिद रज़ा ने जुलूसे मुहम्मदी में शिरकत करने वाले लोगों से मुलाकात की और उनका इस्तकबाल किया। उन्होंने कहा आज हमारे लिए बहुत ही खुश नसीब दिन है क्योंकि आज हमारे हुज़ूर की पैदाइश का दिन है।
इस अवसर पर गुडडू सभसाद, अफसर अली खान, पप्पन पीरजी, सलीम आशिक उर्फ भइये, क़ौसर अली खान, डॉ मुशफ्फे उर्फ टिंकू, साजिद खान, हसीब खान, मनोज गुप्ता, आसिफ रज़ा, याकूब हसन, डॉ नन्नू, राहत चौधरी, तन्नू गाजी, अनीस सिद्दीकी, डॉ आशु आदि मौजूद रहे।

पूर्व मंत्री आबिद रज़ा इस्लामी परचम उठाते हुए : जनमत एक्सप्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *