बदायूँ जनमत। विगत सोमवार की शाम उसहैत के ग्राम सथरा में पूर्व ब्लॉक प्रमुख व सदस्य जिला पंचायत राकेश गुप्ता, उनकी पत्नी शारदा गुप्ता तथा उनकी माँ शान्ति देवी की घर के अंदर घुसकर निर्मम हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर एक प्रतिनिधि मंडल पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में आज वृहस्पतिवार को सथरा गांव पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल ने उनके परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इसके बाद अंतोष्टि स्थल पहुंच कर मृतकों को नमन किया।
मीडिया को संबोधित करते हुए सपा नेता व पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने योगी सरकार और पुलिस प्रशासन की कार्यवाही पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कितनी शर्म की बात है भाजपा का सांसद ऐसे अपराधियों को अपना प्रतिनिधि नियुक्त करता है। उनके संरक्षण में अपराधी ऐसे कृत्य को अंजाम देते हैं। हमारी संवेदनाऐं मृतक परिवार के साथ हैं। मृतक राकेश गुप्ता सपा के सिपाही थे। उन्होंने कहा कि सपा के नेता आज़म खां और हाजी नाहिद हुसैन व अन्य के खिलाफ कार्यवाही कराने वाले योगी जी बताएं घर में घुसकर एक साथ तीन तीन हत्याओं को अंजाम देने वाले अपराधियों के घर पर कब बुलडोज़र चलवाएंगे। ऐसे अपराधियों पर कब गुण्डा ऐक्ट लगेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भेदभाव की भावना से कार्यवाही कराती है जो सरासर गलत है। उन्होंने पीड़ित परिवार को सुरक्षा दिए जाने की भी मांग की, साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं मिला तो हम समाजवादी लोग सड़कों पर भी उतर सकते हैं। फिलहाल हम पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को सौंपेगे।
प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, नि0 राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा डॉ0 मौलाना यासीन उस्मानी, नि0 जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक आशीष यादव, बिसौली से विधायक आशुतोष मौर्य, सहसवान से विधायक ब्रजेश यादव, शेखुपुर से विधायक हिमांशु यादव तथा पूर्व प्रत्याशी दातागंज कैप्टन अर्जुन शामिल थे।
इस मौके पर काजी मोहम्मद रिज़वान, स्वाले चौधरी, राजू यादव, भानु प्रकाश भानु, सुरेश पाल चौहान, अवनीश यादव, शशांक यादव, सौमेन्द्र सिंह, फरहत अली, नज़र प्रधान आदि मौजूद रहे।